Career Building

[Career][grids]

Personality

[Personality Development][twocolumns]

Amazing Facts

[Amazing Facts][grids]

Motivational

[Motivational Story][twocolumns]

कैसे लिखे अपना रिझ्युम Resume?

 

जिस तरह से हर व्यक्ती के हिसाब से उसका सुट होता है बिलकुल वैसे ही आपका रिझ्युम (Resume/Bio Data) भी होना चाहिये. जो आपके व्यक्तीत्व को और क्षमताओ को दर्शाता हो. बैंक क्षेत्र मे अगर आप नौकरी पाना चाहते है तो उस क्षेत्र मे किन बातो की जरूरत होती है ये भी आपको पता होना चाहिये. बैंकींग क्षेत्र मे आम तौर पर गणितीय क्षमता, पारंपारीक कौशल, समस्या को परखने और उसे सुलझाने की आपकी समझ ये बाते अहमियत रखती है.

कैसे लिखे अपना रिझ्युम ?
1 ) नाम और संपर्क जानकारी
आपका पुरा नाम सबसे उपर और बिच मे होना चाहिये. नाम को बोल्ड और थोडा बडा रखे.

उस के निचे अपना पता, फोन नंबर, ई-मेल, मोबाईल नंबर और आसानी से संपर्क हो सके ऐसी जानकारी होनी चाहिये.


2) अपने बारे मे थोडा सारांश लिखे
नौकरी के लिये रिझ्युम मे लिखे पांच से छह लाईन के सारांश पर बहुत कुछ निर्भर करता है. इस मे आपकी शैक्षीक योग्यता, अनुभव, और इस नौकरी के लिये आपकी योग्यता का प्रदर्शन होना चाहिये. ये छोटा लेकीन प्रभावशाली होना जरूरी है.


3) शिक्षा विषयक जानकारी
अगले चरण में आपकी शिक्षा विषयक जानकारी का विवरण आना चाहिये. जिस मे आपने कौन कौन से संस्थाओ से शिक्षा ग्रहण की, आपके पास कौन सी डिग्रीया है, इस दौरान आपने कौन से कार्यक्रमो में हिस्सा लिया तथा आपको मिले हुये अवाड्र्स की जानकारी होनी चाहिये.


4) अपने कौशल बताये
रिझ्युम में अपने कौशल के बारे में भी बताना जरूरी होता है. आप जिस तरह की जॉब के लिये अप्लाय कर रहे है उस के लिये उपयोगी कौन से कौशल आप में है इस की जानकारी अगर आप के रिझ्युम मे होगी तो उस का अच्छा प्रभाव पडगा.


5) स्पेलिंग मिस्टेक से बचे
अपने रिझ्युम में कोई भी स्पेलिंग मिस्टेक ना हो इस बात का खास तौर पर ध्यान रखे. क्यो की, बैंकींग क्षेत्र मे इस पर ज्यादा जोर दिया जाता है. 

संभव हो तो इस के लिये किसी जानकार मित्र की मदत लें. रिझ्युम में सबसे निचे अपना हस्ताक्षर और नाम दायी ओर, छायाचित्र सबसे उपर होना चाहिये.

2 comments:


  1. Hello there! I know this is somewhat off topic but I was wondering which blog platform are you using for this website? I'm getting sick and tired of Wordpress because I've had issues with hackers and I'm looking at options for another platform. I would be awesome if you could point me in the direction of a good platform. outlook 365 login

    ReplyDelete
  2. In the late 1980s and early 1990s Japan had one of the largest property bubbles in the history with the world. mortgage payment calculator The amortization period could be the time it takes to pay for off a home loan in full, including interest. mortgage payment calculator

    ReplyDelete